हल्द्वानी, दिसम्बर 12 -- हल्द्वानी में लक्ष स्कूल में बच्चों ने दिखाई रचनात्मकता, बनाए लजीज व्यंजन हल्द्वानी। कमलुवागांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में 'नो फायर कुकिंग प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 4 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शेफ की वेशभूषा में चॉकलेट केक, डोनट केक सहित स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। बच्चों ने व्यंजनों को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया, परोसा भी। प्रबंधक मोहित शर्मा ने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, रचनात्मकता और जीवन कौशल भी जरूरी है। नो फायर कुकिंग जैसी गतिविधियां बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और स्वस्थ खान-पान की समझ विकसित करती हैं। प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने बच्चों को अनुभव साझा करते हुए कहा कि खाना बनाना, परोसना और स्वस्थ भोजन चुनना भी एक कला है। मुख्य अतिथि सुरभि शर्मा, रिचा श्रीवास्तव अ...