हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बरेली रोड स्थित एक रेस्टोरेंट से 16 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि सोमवार को पंचायत चुनाव के बीच पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बरेली रोड में एक भोजनालय पर चेकिंग करते वक्त मालिक के कब्जे से 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान पंकज पलड़िया निवासी बरेली रोड के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम में प्रभारी मंडी चौकी प्रेम विश्वकर्मा, सन्तोष बिष्ट, अरुण राठौर व ललित मेहरा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...