हल्द्वानी, जून 21 -- - बाजार में योगा मैट की बिक्री में भी आया उछाल हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी के लोगों का रुझान अब योग की ओर बढ़ रहा है। कोरोना काल के बाद खुद को स्वस्थ रखना ही लोगों की प्राथमिकता बन गया। युवाओं के साथ बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी योग सीख रहे हैं। मजेदार बात यह है कि सभी को साधारण योग नहीं ब्लकि पावर एडवांस और एरियल योग पसंद आ रहा है। यही कारण है कि पिछले पांच साल में शहर में 20 से ज्यादा योगा सेंटर खुल चुके हैं। योग के बढ़ते प्रचलन का असर बाजार पर भी दिख रहा है। योग से संबंधित उत्पादों, विशेषकर योगा मैट की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। स्थानीय दुकानदार गौरव गुप्ता के मुताबिक बीते पांच साल पहले पूरे साल में मुश्किल से वह 20 योगा मैट बेच पाते थे, वहीं अब वे हर महीने 25 से अधिक मैट बेच रहे हैं। इसके अलावा लोग ऑनलाइन...