हल्द्वानी, जून 3 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी में मंगलवार को सुबह से दोपहर तक तेज गर्मी ने लोगों को खूब सताया, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली। देखते ही देखते आसमान में बादल छा गए, जिससे लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई। कुछ ही देर बाद फुहारों के साथ बारिश शुरू हो गई और ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे मौसम सुहावना हो गया। पंतनगर विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे दिन भर ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा और मौसम खुशनुमा बन गया। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 जून तक पहाड़ी क्षेत्रों में झमाझम बारिश व मैदानी इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्त...