हल्द्वानी, मई 29 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में आज मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह से खिली तेज धूप के बाद लगभग 11:30 बजे आसमान में एकाएक काले बादल घिर आए और कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। गुरुवार की सुबह हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में मौसम पूरी तरह साफ था और तेज धूप खिली हुई थी। लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे कि तभी अचानक मौसम का मिजाज बदलने लगा। अचानक हुई इस बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर थोड़ी देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। अचानक हुई इस बारिश ने लोगों को चौंका दिया, क्योंकि सुबह के समय मौसम बिल्कुल विपरीत था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...