हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- हल्द्वानी, संवाददाता। दीवाली की तैयारी को लेकर ऊर्जा निगम की ओर से शहर वितरण खंड से सात बिजलीघरों में शनिवार को शेड्यूल शटडाउन लिया गया। इस दौरान बाजार, मंडी, मुखानी, शीशमहल और गौलापार दानीबंगर फीडर में सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रही। इसके आलावा ग्रामीण वितरण खंड में देवलचौड़ और फुटकुआं में भी पेड़ों की छंटाई के चलते सप्लाई बंद रही। इसके अलावा बिठौरिया बिष्टधड़ा में भी लाइन में मेंटीनेंस का कार्य किया गया। ग्रामीण वितरण खंड के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता ने बताया कि दीवाली की तैयारी के लिए क्षेत्र में मरम्मत कार्य हुआ है। इसके अलावा बिठौरिया में भी नई लाइन का बचा कार्य पूरा किया गया। फीडर का बाइफरकेशन कार्य किया हल्द्वानी। दानीबंगर फीडर में बायफरकेशन कार्य के लिए शनिवार को क्षेत्र में सप्लाई सुबह 10...