हल्द्वानी, जून 12 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में एक महिला होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा। महिला होमगार्ड अगले साल मई में रिटायर होने वाली थीं। पुलिस के मुताबिक 59 वर्षीय गीता पांडे पत्नी विनोद पांडे निवासी वैलेजली लॉज होमगार्ड विभाग में थीं। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात खाना खाकर सभी सोने की तैयारी कर रहे थे। गीता कुछ देर फोन पर व्यस्त थीं। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह बेहोश हो गई। उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एकाएक महिला होमगार्ड की मौत से हर कोई हैरान है। उनके दो बच्चे हैं, जबकि पति व्यवसाय करते हैं। पुलिस का दावा है कि हार्ट अट...