हल्द्वानी, अक्टूबर 24 -- हल्द्वानी में महिला डॉक्टर समेत कई पुलिसकर्मी डेंगू संक्रमित - त्योहारों की भीड़ ने बढ़ाया डेंगू का खतरा, अगले 15 दिन खतरनाक - रामनगर के कई पुलिसकर्मियों में भी हुई डेंगू की पुष्टि - एसटीएच में इस सीजन डॉक्टर समेत 25 मरीज मिले संक्रमित अंक प्वाइंटर : - 15 दिनों के भीतर और बढ़ सकता है डेंगू का खतरा - 20 से 45 वर्ष उम्र के लोग सबसे अधिक प्रभावित डेंगू का डंक : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। दीपावली, भैय्यादूज के बाद बाहरी राज्यों से भारी भीड़ और सफाई में ढिलाई ने डेंगू का खतरा कई गुना बढ़ा दिया है। रामनगर में दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। जबकि, सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में अब तक 25 मरीज संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिनमें एक महिला डॉक्टर भी शामिल है। डॉक्टरों ने अगले 15-20 दिन संक्रमण के लिहाज से ...