हल्द्वानी, अगस्त 1 -- हल्द्वानी में ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी बरेली रोड तय करेगी - आधे से ज्यादा बीबीसी मेंबर इस सड़क के आसपास गांव से जीते - विजेताओं के चक्कर काटने लगे प्रमुख के दावेदार - कई विजयी बीडीसी मेंबरों ने बंद किए मोबाइल फोन अंक प्वाइंटर : 20 : बीडीसी मेंबरों के समर्थन से मिलेगी प्रमुख की कुर्सी 39 : बीडीसी मेंबर में हल्द्वानी विकासखंड में कुल ब्लॉक की सरकार : बृजेंद्र मेहता हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। हल्द्वानी विकासखंड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी मेंबर) के 39 नाम फाइनल होते ही ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी के लिए सियासी सरगर्मी शुरू हो गई है। इस बार भी सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित होने से दावेदारी में रस्साकसी तेज हो गई है। ब्लॉक प्रमुख का ताज पहनने के लिए 39 बीडीसी सदस्यों में से 20 का समर्थन जरूरी है। प्रमुख पद की दावेदारी ...