हल्द्वानी, नवम्बर 11 -- शहर में बेखौफ हुऐ दोपहिया वाहन चालक नियमों की उड़ा रहे धज्जिंया। अंधुरी मार्ग हो या फिर मुख्य मार्ग जैसे नैनीताल रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड और चौराहों पर बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चालक खुलेआम बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुऐ दिखाई दे रहे है। मंगलवार को हिन्दुस्तान के द्वारा जब नैनीताल रोड की पड़ताल की गयी तो मौके से यातायात पुलिस और सीपीयू लगभग नदारद दिखी। सिर्फ़ चालक ही नहीं, पीछे बैठने वाले भी बिना हेलमेट के सफ़र करते नजर आये। वही तीन सवारी हो या फिर चलती गाड़ी में मोबाइल से बात करना यह सभी नियम तोड़ते दिखाई दिये लोग। पुलिस प्रशासन के द्वारा नियमों का पालन करवाने के लिए शख्ती तो की जा रही है लेकिन इसका भी कोई खासा असर देखने को नही मिला अभी कुछ समय से शहर में नियमों का पालन नही करने वाले दोपहिया वाहन चालको की ...