हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत हल्द्वानी ब्लॉक में बीडीसी सदस्यों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत सोमवार से हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़, ज्येष्ठ प्रमुख वीरेंद्र, कनिष्ठ प्रमुख और बीडीओ तनवीर असगर ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर के पहले दिन कुल 39 बीडीसी सदस्यों में दस सदस्य अनुपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों ने गांवों की स्वच्छता, पेयजल संकट, चोक नहरों, प्रमाण पत्रों में देरी और सीएससी संचालकों की मनमानी जैसे गंभीर मुद्दे उठाए। कई सदस्यों ने कहा कि जनसेवा की योजनाएं जमीनी स्तर पर तभी सफल होंगी जब तंत्र पारदर्शी और जवाबदेह बनेगा। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त एडीओ दिनेश जोशी, मान सिंह बोरा, कैलाश गोस्वामी, और लघु सिंचाई विभाग के ईई प्रशांत कुमा...