हल्द्वानी, जुलाई 7 -- हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को भी नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया जारी रही। इस दौरान कुल 147 प्रपत्रों की जांच की गई। हल्द्वानी विकासखंड के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) दिनेश सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को वार्ड मेंबर के 28, ग्राम प्रधान पद के 78 और बीडीसी मेंबर पद के 41 प्रपत्रों की जांच की गई। आरओ रावत ने बताया कि जांच के दौरान बीडीसी मेंबर पद पर एक प्रत्याशी ने दो जगह नामांकन भर दिया था, उसका एक नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि नौ जुलाई तक नामांकन पत्र की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...