हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी में राज्य विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से किया आकर्षित हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान नाटकों और क्विज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। खालसा इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में विज्ञान नाटक में सात जनपदों ने हिस्सा लिया। रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ की टीम ने डिजिटल इंडिया विषय पर उत्तरकाशी ने 'कल्पतरु की छांव में हरित टेक्नोलॉजी' और टिहरी गढ़वाल ने 'विज्ञान के क्षेत्र में महिलाएं' विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। इसके अलावा अन्य चार जनपदों की टीमों ने भी समसामयिक मुद्दों पर आधारित नाटक पेश किए। विज्ञान क्विज में प्रदेश के 13 जिलों के बाल वैज्ञानिकों ने कड़ी टक्कर दी। बच्चों ने विज्ञान, तकनीक औ...