हल्द्वानी, जून 29 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता शहर में बारिश को लेकर रविवार को प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी दिनभर अलर्ट रहे। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम राहुल शाह ने गौलापुल समेत शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लिया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने आवास विकास कॉलोनी के निकट बॉम्बे हॉस्पिटल के समीप सड़क में हुए जल भराव की समस्या को देखा। उन्होंने मौके पर नगर निगम की टीम के माध्यम से जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराई। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। एसडीएम राहुल शाह ने रकसिया व देवखड़ी नाले के क्षेत्रों का निरीक्षण कर वहां कराए जा रहे जल निकासी के कार्यों को देखा। उन्होंने तहसील आपदा कंट्रोल रूम से विभिन्न क्षेत्र में तैनात राजस्व उप निरीक्षकों से भी जानकारी ...