हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- शीशमहल रामलीला मैदान में मल्टी स्टेक मीट का बुधवार को किया गया आयोजन हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य पर बुधवार को रामलीला मैदान शीशमहल में जिला उद्योग केंद्र, मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना और एनआरएलएम की ओर से मल्टी स्टेक बायर-सेलर मीट का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी, मेयर नगर निगम गजराज बिष्ट और मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने किया। सीडीओ ने बताया कि इस मीट का मुख्य उद्देश्य जिले में उत्पादित फार्म, नॉन-फार्म, कृषि उत्पादों और सेवा संबंधी कार्यों के लिए एक खुला मंच प्रदान करना है, ताकि क्रेता और विक्रेता के बीच सीधा संबंध स्थापित हो सके। इससे स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने और आजीविका में वृद्धि करने का अवसर मिलेगा। इस ...