हल्द्वानी, मई 19 -- हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी में सोमवार को लोगों को चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिली। सुबह से ही हल्के बादलों ने आसमान में डेरा जमाए रखा, जिससे धूप की तपिश कुछ कम महसूस हुई। अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि मंगलवार को बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर पूर्वी दिशा से 7.1 किलो प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही, जिससे वातावरण मे...