काशीपुर, नवम्बर 26 -- बाजपुर। श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर सीएम धामी ने मंगलवार को बाजपुर में सिख धर्म के श्रद्धेय गुरुओं के जीवन पर आधारित हाईटेक म्यूजियम स्थापित करने की घोषणा की थी। बुधवार को सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल हल्द्वानी पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। इस दौरान दर्जाधारी मनजीत सिंह राजू, भाजपा नेता राजेश कुमार, बाजपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष कुलविंदर सिंह किंदा ने सीएम धामी को कृपाण और सिरोपा भेंटकर आभार व्यक्त किया। यहां प्रतिनिधि मंडल में राजेश कुमार, मंडल अध्यक्ष गुरमुख सिंह, सोनू लंबरदार, बाबा पिंटू, निर्मल सिंह, चरनजीत सिंह, हनी सिंह, लखविंदर सिंह, पलविंदर सिंह, गुरबक्श सिंह, नागेंद्र सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...