हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी में बागजाला के ग्रामीणों का धरना 97वें दिन भी जारी हल्द्वानी। मालिकाना अधिकार लेने, बागजाला को राजस्व गांव बनाने, पंचायत चुनावों में मताधिकार पुन: बहाल करने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बागजाला के ग्रामीणों का क्रमिक धरना 97वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को ग्रामीणों ने कहा कि धरने को तीन माह बीतने के बाद भी हालात जस के तस बने हैं। 25 नवंबर को बागजाला के धरने के 100 दिन पूरे होने पर हल्द्वानी में एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान हेमा, मीना भट्ट, डॉ. कैलाश पाण्डे, हेमा आर्या, दीवान सिंह बर्गली, चन्दन सिंह मटियाली, हरक सिंह बिष्ट, मो. सुलेमान मलिक, अंबा दत्त, हेमा देवी, भोला सिंह, दिनेश चंद्र, शकील, पुष्पा देवी, विमला देवी, बबली, शोभा, मुन्नी देवी, नसीम अ...