हल्द्वानी, मार्च 11 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में मार्च के शुरूआती दिनों में ही गर्मी ने तेवर दिखाने तेज कर दिए हैं। यहां सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक पहुंच गया। मंगलवार को भी सुबह से ही उमस होने लगी। बादल छाने के कारण धुंध के बीच उमस बढ़ती जा रही है। पंतनगर विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ.आरके सिंह ने बताया कि मार्च में पारा 35 से अधिक पहुंचेगा और गर्मी लोगों को सताएगी। इसका कारण लंबे समय से ठीक ठीक बारिश नहीं होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...