हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- दिल्ली बम धमाके के बाद राज्यों में भी पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं। उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रशासन ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कथित तौर पर जाली दस्तावेजों के जरिए स्थायी निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाता था। प्रशासन ने फैजान नाम के एक शख्स पर ऐक्शन लिया है। फैजान के बनभूलपुरा स्थित आवास पर छापेमारी की गई। अधिकारियों को छापे में कई आधार कार्ड, सैकड़ों पुराने बिजली बिल, कई स्थायी निवास प्रमाण पत्र और अन्य संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए। मुख्यमंत्री के सचिव और कुमाऊं आयुक्त (कमिश्नर) दीपक रावत ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और संबंधित पटवारी के साथ बिजली विभाग के कर्मचारियों की भूमिका की जांच के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर रावत ने बताया कि यह कार्रवाई बरेली निवासी रईस अहमद की र से एक जनसुनवाई के दौरान शिक...