हल्द्वानी, मई 15 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ जारी अभियान के बीच एक बड़े ऐक्शन की तैयारी के संकेत हैं। प्रशासन ने गुरुवार को 16 ऐसे स्पॉट की पहचान की जहां अतिक्रमण की गंभीर समस्या है। जिला प्रशासन की एक टीम ने उप जिलाधिकारी राहुल साह के नेतृत्व में चौफाला चौराहा से हैड़ाखान पनियाली रोड तक नाले और सड़क के किनारे अतिक्रमण की पड़ताल की। जिला प्रशासन की टीम ने पाया कि लगभग 1.5 किलोमीटर के दायरे में सरकारी जमीन पर कई अवैध आवासीय और कॉमर्शियल इमारतें बना दी गई हैं। प्रशासन ने इस तरह कुल 16 अतिक्रमण वाले स्पॉट की पहचान की और उन पर निशान लगाए। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे एक हफ्ते के भीतर खुद ही अतिक्रमण हटा लें। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन की ओर से खुद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। पूरे इलाके का सर्...