हल्द्वानी, अप्रैल 14 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में प्रशासन की टीम ने दूसरे दिन सोमवार को हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे 4 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चारों मदरसों को तालाबंदी कर सील कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम वनभूलपुरा पहुंची। इस दौरान बगैर मान्यता के चल रहे मदरसों की जांच की गई। जांच के दौरान उजाला नगर, गौजाजाली व जवाहर नगर में चार मदरसा संचालक मदरसा बोर्ड में मान्यता के दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिसके चलते पुलिस व प्रशासन की टीम ने चारों मदरसों को सील कर दिया। एडीएम विवेक राय ने बताया कि रविवार को 13 मदरसों व एक मदरसे पर चल रहे गोदाम के खिलाफ कार्रवाई की गई था। प्रशासन हल्द्वानी में अब तक में 18 मदरसों ...