हल्द्वानी, जनवरी 16 -- हल्द्वानी। पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए जागरूकता रैली निकाली। एसएसपी डॉ.मंजुनाथ टीसी ने पुलिस बहुउद्देशीय भवन से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चन्द्र ने किया। पुलिस टीमों ने मुख्य चौराहों पर वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया, जागरूकता पंफलेट, बैनर वितरित किए। एमबी एक्ट का किया उल्लंघन हल्द्वानी। पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात रैली निकाली इस दौरान खुद यातायात नियमों का उल्लंघन किया। जो वाहन रैली में शामिल किए गए थे। उसमें कई कमियां नजर आईं। हालांकि, इस मामले में एसपी क्राइम ने कहा कि इसमें सुधार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...