हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे दिनभर सड़कों पर सन्नाटे जैसी स्थिति रही। गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही। दिन चढ़ते ही गर्मी और बढ़ गई। दोपहर के समय तेज धूप के कारण सड़कें वीरान नजर आईं। पंतनगर विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, 27 अप्रैल से मौसम में बदलाव आ सकता है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। गर्मी के इस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे दिन के समय धूप के सीधे संपर्क में आने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...