हल्द्वानी, मई 16 -- हल्द्वानी। गर्मी की मार के साथ ही हल्द्वानी में पेयजल का गंभीर संकट बन गया है। शहरी के साथ ही ग्रामीणों क्षेत्र पानी की कमी से जूझ रहे हैं। लोग लगातार शिकायतें दर्ज कर रहे हैं। पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए गए फिल्टर प्लांट और ट्यूबवेल पानी की मांग पूरी करने मे फेल साबित हो रहे हैं। जल संस्थान गौला नदी के पानी को शीशमहल के फिल्टर प्लांट में साफ कर और 82 ट्यूबवेल की मदद से भूजल निकाल कर घरों तक पानी भेजता है। हर दिन 95 एमएलडी पानी की जरूरत बनी हुई है। वहीं फिल्टर प्लांट से 34 एमएलडी और ट्यूबवेल से 36 एमएलडी पानी ही मिल रहा है। ऐसे में हर रोज 25 एमएलडी यानी 25 करोड़ लीटर पानी की कमी बनी हुई है। पेयजल नहीं मिलने से एक दर्जन से ज्यादा ड्राई जोन बन गए हैं। ऐसे में लोगों टैंकर से मिलने वाले पानी पर निर्भरता बनी हुई है। कई लोगों ...