हल्द्वानी, जुलाई 11 -- संतोष जोशी, हल्द्वानी। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी लोग सावधानी से वाहनों को नहीं चला रहे हैं। खुली सड़क मिलते ही वाहन चालक 100 की स्पीड से भाग रहे हैं। पुलिस की चालानी कार्रवाई के बाद भी हालात नहीं संभल रहे। हल्द्वानी की नैनीताल और रामपुर हाईवे पर वाहन बेलगाम रफ्तार से दौड़ते हैं। 15 से अधिक लोग इस साल हाईवे पर रफ्तार के कारण जान गंवा बैठे हैं। छह महीने के भीतर हाईवे पर ओवरस्पीड पर यातायात पुलिस ने 3 हजार से अधिक चालान किए हैं। गुरुवार को रामपुर रोड और तीनपानी से आगे लालकुंआ हाईवे-बरेली रोड पर हिन्दुस्तान ने लाइव पड़ताल की। इस दौरान हर तीसरा-चौथा वाहन ओवरस्पीड चलते मिला। यातायात पुलिस ने यहां कई जगहों पर अपने इंटरसेप्टर वाहन से दर्जनों चालान किए। यातायात निरीक्षक शिवराज बिष्ट ने बताया कि शहर में वाहनों की स्पीड क...