हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी में नवरात्र के दौरान 30% वाहन बिक्री उछली - दस दिनों में तीन हजार से अधिक वाहनों की हुई बिक्री - ऑटोमोबाइल बाजार में दिखा टैक्स छूट का दिखा बड़ा असर अंक प्वाइंटर : 01 : लाख 50 हजार तक कारें, 19 हजार तक बाइक हुईं सस्ती 22 : सितंबर से जीएसटी दरों में 5 से 10 फीसदी घटने का असर हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। केंद्र सरकार की बूस्टर डोज ने सुस्त पड़े ऑटोमोबाइल सेक्टर में जान फूंक दी है। 22 सितंबर से जीएसटी दरों में पांच से दस फीसदी तक की कटौती का सीधा असर अब बाजार में दिखा। महज दस दिनों के भीतर हल्द्वानी में तीन हजार से अधिक वाहन बिके, जो पिछले साल नवरात्र में बिके वाहनों की तुलना में 15 से 30 फीसदी अधिक रहे। ------------ धनतेरस को बाजार तैयार,कुछ मॉडल आउट ऑफ स्टॉक नैनीताल मोटरर्स के एमडी भूपेश अग्रवाल ने बताया कि म...