हल्द्वानी, मई 3 -- हल्द्वानी, संवाददाता दिनभर की धूप के बाद शनिवार की शाम हल्द्वानी में मौसम ने अचानक करवट बदली। देर शाम शहर व आसपास के क्षेत्रों में बारिश शुरू हुई, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। शनिवार को शहर में दिनभर धूप खिली रही। शाम होते ही आसमान में काले-घने बादल छाने लगे और देर शाम झमाझम बारिश शुरू हो गई। लोग बारिश का आनंद लेते नजर आए। जहां एक ओर कई लोग बारिश से बचने के लिए आसपास की दुकानों और छतों के नीचे शरण लेते दिखे, वहीं दूसरी ओर युवा और बच्चे बारिश में भीगकर मौसम का आनंद ले रहे थे। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि शनिवार को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं 3.7 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...