प्रमोद डालाकोटी, नवम्बर 16 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी में उस वक्त बवाल हो गया जब शहर के उजाला नगर इलाके में एक धार्मिक स्थल के सामने रविवार रात को मांस का टुकड़ा बरामद हुआ। मांस का टुकड़ा मिलने के बाद बवाल हो गया। सूचना फैलते ही कुछ संगठनों के लोग मौके पर जुट गए और देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात बिगड़ने पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ की।कुत्ता लाया था मांस पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर बताया है, कुत्ता कहीं से मांस वहां पर लाया था। मामले की जांच चल रही है। मांस की सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।उग्र हो गई भीड़ पुलिस की जांच के दौरान भीड़ उग्र हो गई और बरेली रोड पर पथराव की घटनाएं सामने आईं। एक डीलक्स रेस्टोर...