हल्द्वानी, मई 3 -- हल्द्वानी। आपूर्ति विभाग ने शनिवार को अभियान चलाया। हल्द्वानी में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया गया। बिलाली मस्जिद लाइन नंबर-7 के पास 6 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए, जिनमें 4 भारत गैस, 1 एचपी और 1 इंडेन कंपनी के सिलेंडर शामिल हैं। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई। दूसरी कार्रवाई में बंजारान मस्जिद लाइन नंबर-6 के पास की गई। टीम ने मौके से 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 1 घरेलू गैस सिलेंडर और 1 मोटर जब्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...