लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। । हल्द्वानी में रविवार को दो कारों में आमने-सामने से टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि लखीमपुर में तैनात ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के लिपिक और उनके परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि रविवार को हल्द्वानी से जा रही कार की चोरगलिया स्थित प्रतापपुर के पास सितारगंज से आ रही ऑल्टो कार से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ऑल्टो कार चालक पिथौरागढ़ के धारचूला निवासी 52 वर्षीय पुष्कर गोबाड़ी पुत्र बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा 22 वर्षीय मयंक गोबाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता-पुत्र किसी काम से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। वहीं, दूसरी कार सवार लखीमपुर में तैनात ग्रामीण अभियंत्रण ...