हल्द्वानी, मई 2 -- हल्द्वानी। नैनीताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में शुक्रवार को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में लोगों ने बुद्ध पार्क में प्रदर्शन कर धरना दिया। आरोपी को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। पनेरु ने कहा पुलिस की निष्क्रियता के कारण देवभूमि में अशांति फैल रही है। उन्होंने नैनीताल में स्थानीय संस्कृति से परिचित अधिकारियों की तैनाती की मांग की। कहा कि दुष्कर्म की घटना से पर्यटन व्यवसाय को हुए नुकसान और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों को बचाने में लगी है। धरने में हरीश रावत, नारायण सिंह बरगली, प्रबल दरमवाल, नवीन आर्य, राकेश नैनवाल सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...