हल्द्वानी, अक्टूबर 15 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता दीवाली पर हल्द्वानी शहर में 10 स्थानों पर पटाखा बाजार लगेगा। प्रशासन स्तर पर शहरी क्षेत्र में 3 और ग्रामीण क्षेत्रों में 7 स्थान चिह्नित किए गए हैं। पटाखा बाजार में कारोबारियों को लाइसेंस मुहैया कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने पटाखों की दुकानें लगाने के लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 स्थान चिह्नित किए हैं। आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा व फायर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नए स्थानों पर भी अनुमति दी जा सकती है। पिछले वर्ष दुकानें लगाने के लिए करीब 120 कारोबारियों ने लाइसेंस लिए थे। लेकिन इस वर्ष अब तक 5 कारोबारियों ने ही लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इन आवेदनों को सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर से एनओसी के लिए पुलिस व अग्निशमन विभाग को भेज दिया गया है। व्यक्तिगत दुकानों पर...