हल्द्वानी, जुलाई 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शहरवासियों को शुक्रवार को दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद शाम को हुई बारिश ने थोड़ी राहत दी। सुबह से ही तापमान में वृद्धि और नमी के कारण लोग बेहाल रहे, लेकिन शाम होते-होते हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। शुक्रवार को सुबह से बादल छाए रहे। इसके बावजूद दिनभर भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे। राहगीर पसीने से तरबतर दिखे। लोगों ने राहत पाने के लिए एसी, कूलर और ठंडे शरबत का सहारा लिया। लेकिन शाम होते-होते बारिश की बूंदों ने लोगों को संजीवनी दी। करीब 20 मिनट तक हुई बारिश ने थोड़ी देर राहत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...