हल्द्वानी, मई 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी में गुरुवार को मौसम ने कई रंग दिखाए। सुबह से शाम तक धूप और बादलों की लुका-छिपी जारी रही। इससे मौसम सुहावना हो गया। गुरुवार सुबह तेज धूप खिली थी, लेकिन लगभग 11:30 बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह नजारा लोगों को खूब भाया और कई लोग इसका लुत्फ उठाते नजर आए। हालांकि, यह बारिश ज्यादा देर नहीं टिकी और करीब 12 बजे आसमान दोबारा साफ हो गया, जिसके बाद तेज धूप खिल गई। दोपहर बाद लगभग 3 बजे एक बार फिर आसमान में काले बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया। धूप और बादल की इस आंख-मिचोली ने दिनभर मौसम को खुशनुमा बनाए रखा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि गुरुवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम ताप...