हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को राजस्व प्रवर्तन समिति ने राजस्व विवादों की सुनवाई करते हुए सख्त कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने दमुवाढूंगा क्षेत्र में एक बीघा सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराई। एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह के नेतृत्व में हुई कार्यवाही के अंतर्गत दो प्रकरणों में अतिक्रमण हटाकर लगभग एक बीघा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। टीम ने कुमाऊं कॉलोनी, दमुवाढूंगा स्थित रकसिया नाले की सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर भूमि पुन: प्रशासन के कब्जे में ली। इसके अलावा फतेहपुर क्षेत्र में मार्ग से अतिक्रमण भी हटाया गया, जबकि खेड़ा क्षेत्र में निजी भूमि विवाद का निस्तारण किया गया। इन मामलों में शिवलालपुर का विवाद भी शामिल है, जिसका मौके पर निरीक्षण कर समाधान किया गया। एसडीएम शाह ने बत...