हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में रविवार रात हुए विवाद पर भाकपा (माले) ने प्रतिक्रिया देते हुए कुछ संगठनों पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया है। सोमवार को माले के जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के ताने-बाने को नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समूह हर छोटी घटना को विवाद की ओर मोड़ने की कोशिश करते हैं, जिससे दुकानों और प्रतिष्ठानों पर हमले जैसी घटनाएं सामने आती हैं। डॉ. पाण्डेय ने कहा कि पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में रही और माहौल बिगड़ने से बच गया। उन्होंने मांग की कि तोड़फोड़ में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी, रामनगर और नैनीताल जैसे क्षेत्रों में नफरत का माहौल रोकने के लिए नागरिक समाज और लोकतांत्रिक संगठनों...