हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राज्य कर विभाग की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने शुक्रवार को हल्द्वानी में कर चोरी करने वाले एक व्यापारी पर बड़ी कार्रवाई की। मंगलपड़ाव में लेन नंबर-1 स्थित फर्म पर छापेमारी में सामने आया कि यहां बिना बिल और बिना जीएसटी के तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट जैसे सिन गुड्स की सप्लाई लंबे समय से चल रही थी। जांच में पाया गया कि फर्म लगातार जीएसटी भुगतान में हेरफेर कर रही थी। संदेह गहराने पर विभाग ने जांच के लिए खरीदारी की और जीएसटी पोर्टल पर दर्ज सूचना से मिलान किया। इसमें गड़बड़ियां साफ उजागर हुईं। कार्रवाई में 9 लाख रुपये से अधिक का स्टॉक जब्त किया गया और व्यापारी ने मौके पर ही 7 लाख रुपये टैक्स के रूप में जमा कराए। अधिकारियों का मानना है कि यह फर्म पिछले वर्षों में कई करोड़ की टैक्स चोरी कर चुकी है। उपायुक...