हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी में डॉक्टरों की तैनाती के लिए प्राचार्य ने निदेशक को लिखा पत्र हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से संबद्ध डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) के महिला एवं प्रसूति रोग विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक को पत्र लिख कर महिला रोग विशेषज्ञों की तैनाती की मांग की है। शुक्रवार को निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. अजय आर्या को पत्र लिखकर प्राचार्य डॉ. गोविंद सिंह तितियाल ने विभाग में डॉक्टरों की स्थिति की रिपोर्ट भेजी। विभागीय जानकारों के अनुसार विभाग में दो प्रोफेसर, चार एसोसिएट प्रोफेसर और नौ असिस्टेंट प्रोफेसर के पद स्वीकृत हैं। इनमें से वर्तमान में मात्र एक प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर त...