हल्द्वानी, अक्टूबर 27 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के काफिले की शहर में एंट्री से कुछ समय पहले ही यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई। शहर में जगह-जगह जाम के हालात पैदा हो गए। शाम को वीआईपी फ्लीट के गुजरने के दौरान डायवर्जन से मामला गड़बढ़ाया। काठगोदाम से लेकर बरेली रोड तक वाहन रेंगते रहे। अतिरिक्त फोर्स को सड़कों पर उतारा तब यातायात दुरुस्त हुआ। दीवाली के बाद सोमवार को सभी दफ्तर, संस्थान खुले। बाजार में भी काफी चहल-पहल रही। पर्वतीय क्षेत्रों से महानगरों और मैदानी क्षेत्र को लौट रहे लोगों के कारण वाहनों का दबाव बढ़ गया। जिस कारण जाम की स्थिति रही। दूसरा कारण यातायात डायवर्जन का रहा। पूर्व राष्ट्रपति के नैनीताल दौरे को लेकर पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया था। लेकिन इससे पहले ही शहर में जाम की स्थिति पैदा हुई...