हल्द्वानी, जुलाई 16 -- हल्द्वानी। शहर में आज सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया है। लगातार हो रही बारिश ने वातावरण में ठंडक घोल दी है और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए थे और कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है, हालांकि यह लोगों के लिए परेशानी से ज्यादा खुशी लेकर आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक शहर में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...