नई दिल्ली, मई 24 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पूरे मामले को जानकर पुलिस भी हैरान रह गई है। हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में जीवित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। जिस व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है, उसे हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। वह इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर है। उसी ने फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत की थी। जांच के बाद आरोपों की पुष्टि होने पर कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी पिता-पुत्रों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को अंदेशा है कि फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का पूरा गिरोह यहां चल रहा है। दो अन्य लोगों के इसी तरह प्रमाण पत्र बनवाए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक वनभूलपुरा में एक काफी प...