हल्द्वानी, अगस्त 30 -- हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के नेतृत्व में शनिवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आजाद नगर, हल्द्वानी स्थित पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान मतीन सिद्दीकी ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। शिविर में सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक को 125 यूनिट रक्त प्रदान किया गया। ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ. सलोनी उपाध्याय ने आयोजकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान जावेद सिद्दीकी, उमैर मतीन सिद्दीकी, विक्की ख़ान,डॉ. संजीव प्रकाश, डॉ.पवलीन खुराना, इस्लाम मिकरानी, मुकेश चंद सनवाल, जावेद मिकरानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...