हल्द्वानी, मई 2 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता विधायक बंशीधर भगत ने शुक्रवार को लामाचौड़ से रामपुर रोड को जोड़ने बनने वाली फोरलेन पेरीफेरल रिंग रोड का विभागीय अधिकारियों और क्षेत्रीय जनता के साथ सर्वेक्षण किया। बताया कि जंगल की बीचोंबीच से रोड बनने पर वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण के साथ ही वन्य जीवों के लिए संकट पैदा होता, इसी परेशानी को देखते हुए नई रिंग रोड का निर्माण भाखड़ा पुल लामाचौड़ से जंगल के किनारे होते हुए बेलबाबा मंदिर रामपुर रोड तक का नया प्रस्ताव तैयार किया गया है। ग्रामीमों की सहमति के बाद यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। विधायक भगत ने कहा कि पहले के सर्वे में आबादी क्षेत्र होने के कारण कई मकान इसकी जद में आ रहे थे। इस कारण आम जनता के हित को देखते हुए दोबारा सर्वे कर जंगल किनारे से रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शासन...