हल्द्वानी, जुलाई 4 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं है। इसकी तस्दीक कर रहे हैं पिछले पांच-छह महीनों में हुई फायर झोंकने और इसके प्रयास की घटनाओं के। मामूली विवाद और छोटी-छोटी बातों पर लोग असलहे निकालकर अपराधों को बढ़ावा दे रहे हैं। जिससे पुलिस की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। नैनीताल जिले में इस साल अब तक सात से आठ ऐसी घटनाएं सामने आ गई हैं जब बदमाशों ने निडर होकर सरेआम या तो किसी पर जान से मारने की नियम से फायर झोंका या फिर असलहे लहराए। हालांकि कई मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अपराधी पुलिस शक्ति से अनभिज्ञ होकर खुलकर हिंसा कर रहे हैं। इससे आमजन में डर व्याप्त है। लोग हल्द्वानी में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। चार महीनों में चार फायरिंग की घटना यह दर्शाती है कि अपराधी खुलेआम हथियार लहरा...