नई दिल्ली, फरवरी 5 -- महिनों से बारिश नहीं होने से हल्द्वानी की लाइफ लाइन गौला सूखने की कगार में पहुंच गई है। लगातार कम हो रहे जलस्तर से नदी में पानी की स्थिति फरवरी में ही जून जैसी बन गई है। मंगलवार को गौला बैराज में नदी का जलस्तर 125 क्यूसेक दर्ज किया गया। जबकि इसके पूर्व मई और जून की भीषण गर्मी में नदी का जल स्तर इतना दर्ज किया जाता रहा है। ऐसे में फरवरी में ही आने वाले पेयजल संकट की आहट सुनाई दे रही है। हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में साल भर पेयजल का संकट बना रहता है। गर्मियों के दौरान हालात सबसे ज्यादा खराब बने रहते हैं। ऐसे में गौला से मिलने वाले पानी से लोगों को राहत मिलती है। हर दिन जल संस्थान के फिल्टर प्लांट के लिए 90 क्यूसेक पानी गौला बैराज से भेजा जाता है। इसे साफ कर विभाग घरों तक पानी पहुंचाता है। इसके बाद भी लोगों...