हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- हल्द्वानी में गो-दान कराने से रामलीला मंचन तक करनी पड़ रही अफसरों की परिक्रमा - खालसा स्कूल में 13 साल से एक भी शिक्षक-कर्मचारी की नहीं हो सकी भर्ती - हल्द्वानी में धार्मिक, शैक्षिक, सामाजिक संस्थाएं रिसीवर राज में उलझीं - प्रबंध कमेटी भंग होने से छोटे-छोटे बिल पास कराने को लगाने पड़ रहे रिसीवर के चक्कत - धार्मिक आस्था, शिक्षा, सामाजिक सेवा और कृषि व्यवस्था एक ही संकट में हिन्दुस्तान विशेष : बृजेंद्र मेहता हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। हल्द्वानी की धार्मिक, शैक्षिक, सामाजिक और कृषि से जुड़ी प्रमुख संस्थाएं लंबे समय से प्रशासनिक नियंत्रण में हैं। आपसी गुटबाजी, वित्तीय अनियमितताओं के आरोप और समय पर चुनाव न हो पाने के कारण जिला प्रशासन ने इन संस्थाओं में रिसीवर नियुक्त किए थे। यह व्यवस्था अस्थायी समाधान के तौर पर शुरू हुई...