नई दिल्ली, मई 16 -- हल्द्वानी जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को पुलिस बल की मौजूदगी में कुंवरपुर स्थित देवला तल्ला पजाया में अवैध ढंग से की जा रही प्लाटिंग पर कार्रवाई की। 150 प्लाटों की चाहरदीवारी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि रेरा और प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन कर काटी जा रही कॉलोनी खिलाफ 2023 में ध्वस्तीकरण आदेश जारी किया था। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में हरगोविंद सिंह, उमंग मेहरा, विमला मेहरा व राजेश रावत द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। बताया कि लोगों की शिकायत पर 13 दिसंबर 2022 को प्राधिकरण ने क्षेत्र का सर्वे किया। प्लाटिंग कर रहे लोग रेरा व प्राधिकरण से लेआउट पास कराने के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। बाद में मामला प्राधिकरण के संयुक्त स...