हल्द्वानी, जुलाई 1 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में मंगलवार को सुबह की शुरुआत साफ मौसम के साथ हुई। हालांकि, दोपहर होते-होते सूरज अपनी पूरी तपिश के साथ चमकने लगा और तेज धूप के कारण शहरवासियों को भीषण उमस का सामना करना पड़ा। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मंगलवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर चली तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया। वहीं मौसम विभाग की और से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज जिले में मध्यम बारिश हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...