हल्द्वानी, अगस्त 18 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में सोमवार को मौसम पूरी तरह साफ रहा और दिनभर तेज धूप खिली रही। इससे तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के लिए अगले तीन दिनों तक मौसम सामान्य बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। सोमवार को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 19 से 21 अगस्त तक कुमाऊं क्षेत्र में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश की उम्मीद कम है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस का अनुभव हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...